छह तस्कर व 8 शराबी गिरफ्तार, तस्कर गये जेल
उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न जगहों से छापेमारी अभियान के तहत कई तस्करों व शराबियों को गिरफ्तार किया है.
बांका.उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न जगहों से छापेमारी अभियान के तहत कई तस्करों व शराबियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बांका थाना के बारा गांव से 2 लीटर चुलाई शराब के साथ अभियुक्त सिंगेश्वर राय को गिरफ्तार किया गया. वहीं बांका के महेरपुर गांव से 1 लीटर चुलाई शराब के साथ अभियुक्त वेनी कुमार यादवेंद्र को गिरफ्तार किया गया है. शंभुगंज थाना के मिर्जापुर चौंक के पास पियाम साह को 1 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. अमरपुर थाना के पांडवचक से संजय सिंह को 2 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. बेलहर थाना के खैरीखाद (नहर फाटक के पास) मुंगेर के पृथ्वीचक निवासी गौतम कुमार को 7 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी बाईक जब्त कर ली है. उधर दर्दमारा चेकपोस्ट पर जमुई के सिझुआ निवासी शिबू हेंम्ब्रम को 6.375 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी बाइक जब्त की गयी है. इसके अलावा रीगा गांव से एक शराबी को दूसरी बार गिरफ्तार करते हुए विभिन्न जगहों से अन्य 7 व्यक्तियों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया है कि जिले में शराबंदी कानून को लेकर लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा.
धनकुंड पुलिस ने चार शराबी को किया गिरफ्तार
धोरैया. धनकुंड पुलिस ने शराब के नशे में धूत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कुलदीप कुमार इसी थाना क्षेत्र के बिहारपुर तथा अजीत कुमार किशनीचक गांव का रहने वाला है. वहीं जितेंद्र कुमार अमरपुर थाना क्षेत्र के मादाचक तथा पंकज कुमार गोड्डा जिला अंतर्गत महगामा थाना क्षेत्र के जमायडीह गांव का रहने वाला है. गिरफ्तारी के उपरांत चारों का मेडिकल जांच धोरैया अस्पताल में कराया गया. जांच में शराब की पुष्टि होने के बाद चारों को जुर्माना के लिए संबंधित न्यायालय भेज दिया गया.शराबी युवक ने महिला को पीटकर किया जख्मी
अमरपुर.थाना क्षेत्र के मंझगांय गांव में नशे में धुत शराबी युवक ने एक महिला को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी माला देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. जख्मी महिला ने बताया कि उनका पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करती हैं. घर पर वह अपने बच्चों के साथ रहती है. गांव के ही मनोज दास आये दिन शराब के नशे में दरवाजे पर आकर बेवजह गाली-गलौज करते रहता है. शुक्रवार की रात पुन: मनोज दास नशे में धुत्त होकर मेरे घर पर आकर गाली-गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर मनोज दास ने लाठी व डंडा से प्रहार कर मुझे जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया है कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
बौंसी. बौंसी पुलिस के द्वारा शनिवार को अवैध खनन कर ले जा रहे बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. मालूम हो कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गोरगम्मा गांव के समीप से तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर को जब्त किया गया. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखकर फरार हो गया. बालू से संबंधित किसी भी तरह का कागजात नहीं रहने पर पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. छापेमारी टीम में एसआई बृजेश कुमार सिंह, अनिरुद्ध कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. मामले में बौंसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है