20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लोडेड छह ट्रैक्टर जब्त, लगाया आठ लाख जुर्माना

डीएम व एसपी के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष छापामारी अभियान चलाकर अवैध बालू लोडेड छह ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.

बांका. डीएम व एसपी के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष छापामारी अभियान चलाकर अवैध बालू लोडेड छह ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. अवैध बालू की संलिप्ता को लेकर ट्रैक्टर मालिक पर छह लाख जुर्माना भी ठोका गया है. जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई रविवार व सोमवार को की गयी. इस कार्रवाई में रजौन से दो, बांका से दो, बौंसी से एक व जयपुर थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर जब्त किये गये हैं. इस कार्रवाई में संबंधित थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आवश्यक सहयोग किया है. जिला खनन पदाधिकारी कुमार रंजन ने बताया कि बिहार खनिज संसोधित नियमावली 2024 का प्रावधान काफी सख्त बनाया गया है. इस नियम के तहत ट्रैक्टर पर समन शुल्क चार गुना बढाकर एक लाख रुपया व ट्रक जैसे भारी वाहनों पर समन शुल्क 8 से 10 लाख रुपया निर्धारित कर दिया गया है. गौरतलब हो कि डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में बीते 19 अक्टूबर को सभी थानाध्यक्ष के साथ संपन्न बैठक मे संसोधित खनन नियमावली के संदर्भ में आवश्यक जानकारी दी गयी थी. साथ ही अवैध बालू धंधे में संलिप्त माफियाओं के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की बात कही गयी. वित्तीय वर्ष 2024-25 मे माह अप्रैल 2024 से माह अक्टूबर 2024 तक अवैध खनन, परिवहन, भंडारण पर कुल 560 छापेमारी करते हुए कुल 164 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 280 वाहन जब्त की गयी है. साथ ही दंड मद मे कुल 2.7 करोड़ रूपये राजस्व की वसूली की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें