स्मार्ट मीटर सबसे बड़ा चीटर: कांग्रेस जिलाध्यक्ष

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने स्मार्ट मीटर के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन बुधवार को किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 7:06 PM

बांका. प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने स्मार्ट मीटर के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन बुधवार को किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष कंचना कुमारी सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंपर्क के दौरान स्मार्ट मीटर के प्रति रोष देखा है, क्योंकि इस मीटर से सामान्य से अधिक पैसा कट जाता है और अचानक बिजली काट दी जाती है. इससे सामान्य नागरिक को काफी कठिनाई हो रही है. कहा कि स्मार्ट मीटर आज सबसे बड़ा चीटर है. बिहार की डबल इंजन सरकार जनता को आर्थिक दंड दे रही है. जनता की इच्छा के खिलाफ जबरन स्मार्ट मीटर लगाना अपराध है जो बिहार सरकार कर रही है. जनता को स्मार्ट मीटर नहीं चाहिए पुराना मीटर ही ठीक था. जिलाध्यक्ष ने सूबे के मुख्यमंत्री से अपील की कि स्मार्ट मीटर वापस लें और जनता का खून चूसना बंद करें. कार्यक्रम की समाप्ति जिलाधिकारी बांका को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर की गयी. एक दिवसीय विशाल धरना-प्रदर्शन में राजीव गुप्ता, परमानंद मिश्र, गिरीश पासवान, लक्ष्मण प्रसाद, राजीव रंजन, संजय यादव, रवींद्र यादव, बसंत सिंह, माधव सिंह, वरिष्ट कांग्रेसी माहेश्वरी यादव, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, संजय झा, इंदु देवी, रेखा सोरेन, विजय सिंह, अजय सिंह, अल्पी दास, निशांत कुमार, गुंजन यादव, अनिल दास सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version