21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

धोरैया पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के लौंगाय मोड़ के पास से 29 बोतल विदेशी शराब के साथ बाइक सवार कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया.

धोरैया. धोरैया पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के लौंगाय मोड़ के पास से 29 बोतल विदेशी शराब के साथ बाइक सवार कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष छोटू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी बाराहाट थाना क्षेत्र के चंगेरी मिर्जापुर गांव का राम बिंद कुमार है. गुप्त सूचना के आलोक में यह कार्रवाई की गयी. वहीं पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. इस संदर्भ में थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है.

50 लीटर देसी महुआ शराब बरामद

धोरैया. थाना क्षेत्र के उरकुसिया पुल के पास से धोरैया पुलिस ने एक बाइक से 50 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है, हालांकि पुलिस को देख कारोबारी बाइक छोड़कर फरार हो गया. तलाशी के दौरान बाइक में बंधे बोरे से 50 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष छोटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शराब कारोबारी झारखंड से शराब लेकर आ रहा है. सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस को देख कारोबारी बाइक छोड़कर फरार हो गया. इस संदर्भ में थाना में बाइक मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें