48 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
धनकुंड पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नवादा- धोरैया मुख्य मार्ग पर स्थित हरिरामपुर मोड़ के पास से 48 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक बाइक को जब्त करते हुए धोरैया थाना क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी हीरा कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया
धोरैया(बांका). धनकुंड पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नवादा- धोरैया मुख्य मार्ग पर स्थित हरिरामपुर मोड़ के पास से 48 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक बाइक को जब्त करते हुए धोरैया थाना क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी हीरा कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गयी. इस संदर्भ में धनकुंड थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कारोबारी युवक को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है.
पुलिस को देखते ही शराब फेंककर तस्कर फरार
रजौन. पुलिस ने भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर ओड़हारा मोड़ के समीप वाहन जांच के क्रम में एक बाइक सवार के पास से 7.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि ढाका मोड़ की ओर से एक बाइक सवार अंग्रेजी शराब लेकर रजौन की ओर जा रहा है. सूचना के बाद ओड़हारा मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान पुलिस को देखकर एक बाइक सवार अपने पास रहे झोला को फेंककर फरार हो गया. पुलिस ने जब बोरी की जांच की तो इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 7.5 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि कुछ दूर तक बाइक सवार का पीछा किया गया, लेकिन वह मौके से भाग निकला. पुलिस बाइक सवार की पहचान में जुट गयी है.नशे में धुत होकर उत्पाद मचाते युवक गिरफ्तार
अमरपुर. स्थानीय रेफरल अस्पताल के समीप नशे में धुत्त होकर उत्पात मचाते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक अठमाहा गांव निवासी नितेश कुमार बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नशे में धुत्त होकर एक युवक अस्पताल के समीप उत्पात मचा रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद थाना में ब्रैथ एनेलाइजर से जांच कर युवक को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया. जांच में युवक के शरीर में अल्कोहल की पुष्टि पायी गयी. जिसके बाद गिरफ्तार युवक को अस्पताल में कोविड जांच के बाद आर्थिक जुर्माना भुगतान के लिए बांका न्यायालय भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है