बेलहर. थाना क्षेत्र के बांका-मुंगेर मुख्य मार्ग पर गोरगवां पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक से कार्टून में ले जा रहे 50 बोतल शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक कटोरिया थाना क्षेत्र के इनारावरण गांव निवासी बहादुर कुमार पिता वकील यादव है, जो बाइक से शराब संग्रामपुर की ओर ले जा रहा था. पुलिस को देखकर वह अपनी बाइक छोड़कर भागने लगा. जिसे पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया. बाइक पर रखी बोरी में से कार्टून को निकाल कर जांच की गई तो 50 बोतल शराब पायी गयी. जिसमें कुल 30 लीटर अंग्रेजी शराब थी. बहादुर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया तथा बाइक एवं शराब को जब्त कर लिया. उप थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है