Loading election data...

चालीस लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, चालक फरार

प्रखंड मुख्यालय के समीप नाकाबंदी करने का निर्देश दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:20 PM

अमरपुर. अमरपुर पुलिस ने प्रखंड मुख्यालय के समीप अवस्थित पुरानी अस्पताल के पास 40 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी अमरजीत कुमार उर्फ बजरंगी बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि रविवार की संध्या गुप्त सूचना मिली की प्रखंड मुख्यालय के समीप से शराब तस्करों के द्वारा शराब की खेप लेकर गुजरने वाली है. सूचना मिलते ही संध्या गश्ती में मौजूद दारोगा रामदानी सिंह को प्रखंड मुख्यालय के समीप नाकाबंदी करने का निर्देश दिया गया. जिसके बाद उक्त दारागों के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय के समीप नाकाबंदी करते हुए वाहन चेंकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस वाहन को देख एक बाइक चालक अपनी बाइक लेकर तेजी से भागने लगा. जिसे खदेड़कर बाइक पर देशी शराब का बोरा लिये एक युवक को पकड़ लिया गया. लेकिन बाइक चालक अपनी बाइक लेकर अँधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया. बोरे की तलाशी लेने पर बोरे में पॉलिथिन में बंधी में 40 लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुआ. मौके से शराब जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने फरार युवक का नाम भरको गांव निवासी रूपेश यादव बताया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version