सात बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
सात बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
धोरैया. धोरैया- नवादा मुख्य मार्ग पर मंदार डेरु गांव के पास धोरैया पुलिस ने एक बाइक सवार तस्कर को सात बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. धोरैया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि इनमें सजौर थाना क्षेत्र के झिटकिया गांव निवासी रौशन कुमार शामिल है. कहा, बाइक की तलाशी के दौरान विदेशी शराब बरामद किये गये. इस संदर्भ में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बाइक को जब्त कर लिया गया है. आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है