21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झपटमारों ने महिला से छीने 25 हजार रुपये

बाराहाट मुख्य बाजार स्थित सेंट्रल बैंक से पैसे की निकासी कर घर जा रही एक महिला से झपटमारों ने 25 हजार रुपया छीन लिया.

बाराहाट. बाराहाट मुख्य बाजार स्थित सेंट्रल बैंक से पैसे की निकासी कर घर जा रही एक महिला से झपटमारों ने 25 हजार रुपया छीन लिया. जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला मीना देवी को वित्तीय वर्ष 2024- 25 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 40000 रुपया उसके बचत खाता पर विभाग द्वारा भेजा गया था. जिसकी निकासी के लिए शनिवार को महिला बैंक पहुंची. देघरा गांव निवासी पीड़ित महिला मीना देवी के मुताबिक जैसे ही वह पैसे की निकासी कर बैंक से अपने घर जा रही थी कि भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर बाइक पर बैठे एक युवक ने उसके हाथ से पैसे का थैला छीन लिया और वहां से भाग गया. इसकी जानकारी महिला ने बैंक कर्मियों को दी. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने बैंक पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की. माना जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में कई अहम सुराग पुलिस को मिले हैं. जिसकी बिंदुवार जांच पड़ताल की जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि महिला के साथ हुए झपटमारी को लेकर दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की तहकीकात की जा रही है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला गया है. शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

बच्चों की लड़ाई में मारपीट, तीन घायल

पंजवारा.बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दो लोगों का सिर फूट गया. मामले को लेकर पंजवारा निवासी किशन यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर पड़ोस के छोटे यादव, बमबम यादव, शिवानी, रिंकू देवी को नामजद किया है. आवेदन में कहा गया है कि उक्त लोगों ने मारपीट कर उसके पुत्र मुकेश यादव, नीरज यादव एवं पुत्रवधू कल्पना देवी को बुरी तरह से घायल कर दिया. घायलों का इलाज हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पंजवारा में कराया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है.

मोबाइल पर गाली-गलौज के मामले में महिला ने दर्ज करायी प्राथमिकी

बाराहाट.बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़हरा गांव निवासी एक महिला के मोबाइल पर गलत मैसेज भेजने एवं गाली-गलौज करने के मामले में महिला के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. इस मामले में पीड़ित महिला इंदिरा देवी, पति दुर्गेश मिश्रा ने थाना में लिखित आवेदन देकर घटना का जिक्र करते हुए लिखा है कि उनके पति दुर्गेश मिश्रा ने हाल के दिनों में पटना हाई कोर्ट में अवैध बालू खनन और उसके खरीद बिक्री के मामले में एक जनहित याचिका दायर की है. जिसके बाद से उनके और उनके बच्चे के मोबाइल पर गंदे-गंदे मैसेज और गाली- गलौज किया जा रहा है. पुलिस ने महिला के द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि महिला के द्वारा मोबाइल पर गंदे मैसेज और गाली-गलौज के मामले में आवेदन दिया गया था. प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की अनुसंधान की जा रही है. शीघ्र ही आरोपित सलाखों के पीछे होंगे.

नशेड़ी पति के प्रताड़ना से तंग महिला ने थाना में की शिकायत

शंभुगंज.

थाना क्षेत्र में इन दिनों महिलाओं पर अत्याचार की घटना बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर एक के बाद एक मामला थाना पहुंच रहा है. शनिवार को क्षेत्र के ही सिलौटा गांव निवासी एक महिला प्रियंका देवी अपने नशेड़ी पति के प्रताड़ना से तंग होकर पिता के साथ थाना पहुंची और पति धनंजय ठाकुर पर कार्रवाई करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार जोगिंदर ठाकुर के पुत्र धनंजय ठाकुर की शादी बेलहर थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव निवासी मुनीलाल ठाकुर की पुत्री प्रियंका कुमारी से वर्ष 2011 में ही हुई है. शादी के बाद दो पुत्र भी है, लेकिन अब प्रियंका के पति नशे के आदी हो गये हैं, जो नित्य दिन कभी गांजा तो कभी शराब पीकर नशे में धुत होकर घर आते हैं. पत्नी द्वारा विरोध करने पर मारपीट करते हैं. अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें