-बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के 10 वर्ष पूरे होने पर काटा गया केक फोटो- छात्राओं के साथ कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी. प्रतिनिधि, बांका : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला व बाल विकास निगम के तत्वावधान में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिका संवाद कार्यक्रम का आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, आइसीडीएस डीपीओ रेणु कुमारी, प्रभारी वरीय उप समाहर्ता प्रीति कुमारी, सदर सीडीपीओ, रश्मि रमण व महिला थानाध्यक्ष पायल सोनी ने संयुक्त रुप से किया. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के गौरवशाली 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य व राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी अतिथियों व कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं द्वारा केक काट कर उत्सव मनाया गया. अपर समाहर्ता ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षा व संरक्षण के लिए सरकार विभिन्न तरह की योजना चला रही ही. संबंधित योजनाओं की जानकारी देने तथा लाभान्वित कराने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं. लिंग परीक्षण कराकर कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध, बाल विवाह रोकथाम के लिए तथा बालिका शिक्षा सुनिश्चित करने व घरेलू हिंसा नहीं करने के लिए समाज के लोगों को जागरुक होना होगा. बेटा-बेटी में अंतर नहीं करते हुए बेटियों के जन्म लेने से लेकर उनके शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सम्मान, सुरक्षा, संरक्षण व समानता के लिए सभी को सोचना होगा. अधिकार व योजना के लिए महिला हेल्पलाइन टाॅल फ्री नंबर 18, सखी वन स्टाॅप सेंटर मोबाइल नंबर 9771468004 पर संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना प्रबंधक महिला राजीव रंजन ने किया. कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा विद्यालय की महारानी, रागिनी व भवानी ने स्वागत गीत गाये. काजल व साक्षी ने सरस्वती वंदना, खुश्बू, गुुलमी और मनीषा ने संथाली नृत्य प्रस्तुत किये. साथ ही बालिकाओं ने विभिन्न कलाओं को प्रदर्शित की. सभी बच्चियों को अतिथियों द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ लोगो प्रिंटेड मिल्क मग व पेन देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है