सड़क निर्माण को लेकर रात के अंधेरे में निजी जमीन पर गिरायी मिट्टी, पीड़ित किसानों ने थाना में दिया आवेदन

थाना क्षेत्र के दौना गांव से चिरैया-बैजाचक गांव का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 9:17 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के दौना गांव से चिरैया-बैजाचक गांव तक सड़क निर्माण कार्य को लेकर दौना गांव के कुछ असमाजिक तत्वों ने कुछ किसानों के निजी जमीन पर रविवार की देर रात मिट्टी गिरा दिया. पीड़ित किसान अशोक मिश्रा, संतोष हरिजन, जलधर साह, प्रकाश रजक, नरेश रजक, धनंजय रजक, श्यामु ठाकुर, अमीत रजक, वासुदेव तांती, रामजीवन शर्मा, मुकेश शर्मा आदि ने बताया कि दौना-चिरैया के बीचो बीच कुशाहा बहियार में उनलोगों की निजी खेतीहर भूमि है. दो वर्ष पूर्व दौना गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी निजी जमीन पर सड़क निर्माण कार्य कराने के लिए मिट्टी डाल दिया था. जिसको लेकर किसानों ने बांका न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है, जो मामला कोर्ट में विचाराधीन है. रविवार की रात सभी किसान अपने घर में सोये हुए थे. तभी सूचना मिली कि दौना गांव के कुछ ग्रामीण दर्जनों ट्रैक्टर व जेसीबी वाहनों की मदद से दौना से बैजाचक चिरैया तक जाने के लिए सड़क निर्माण कार्य को लेकर किसानों की निजी जमीन पर मिट्टी गिरा रहा है. सूचना मिलते ही मामले की जानकारी थाने में देते हुए किसान कार्यस्थल पर पहुंच गये. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, दारोगा राहुल कुमार व विक्की कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस वाहन को देख सभी आरोपित ट्रैक्टर लेकर मौके पर से भाग गये. जबकि एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मौके से एक ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाना लेकर आ गये. सोमवार को चिरैया, विश्वास गांव से दर्जनों किसान थाना पहुंचकर मामले की लिखित आवेदन दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा दिये गये आवेदन पर कार्यवाही किया जा रहा है. फिलवक्त हिरासत में लिये युवक से पुछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version