घरेलू विवाद में वृद्ध मां-बाप के साथ पुत्र ने की मारपीट
घरेलू विवाद में वृद्ध मां-बाप के साथ पुत्र ने की मारपीट
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के चुटिया गांव में घरेलू विवाद में युवक ने वृद्ध मां-बाप की पिटाई कर दी. साथ ही थाने में शिकायत करने पर तरह-तरह की धमकी दी गयी. पीड़ित मो. ग्यास ने थाना पहुंचकर पुत्र के विरूद्ध लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के मो. वारिस उर्फ बाबुल ने पिता मो. गयास और मां हाजरा बेगम के साथ कई दिनों से गाली-गलौज कर मारपीट कर रहा था. जब इसका विरोध किया तो पुत्र और उग्र हो गया. घटना के बाद पीड़ित मो. ग्यास शुक्रवार ने को थाना पहुंचकर घटना की शिकायत की है. पुत्र मो. वारिस ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले कि जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है