सड़क दुर्घटना में पुत्र की मौत

मां हुई बेसहारा, पति और बड़े पुत्र की पूर्व में हो चुकी है मौत

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 12:06 AM

मां हुई बेसहारा, पति और बड़े पुत्र की पूर्व में हो चुकी है मौत बौंसी. बौंसी बाजार के मुख्य चौक पर सड़क दुर्घटना में शनिवार को 21 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर युवक के सिर को कुचलते हुए निकल गया. घटना के बाद ट्रक चालक झारखंड के कोडरमा डोमचार निवासी मनोज मेहता के पुत्र शिवजी कुमार मेहता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार झारखंड की गिरिडीह से गिट्टी लदा ट्रक यूपी के सहारनपुर जा रहा था. बौंसी बाजार पहुंचने के साथ ही दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि दलिया गांव के स्व. नेपाली चंद्र घोष का नाती निलेश कुमार शाम को मुख्य चौक स्थित बजरंग बली मंदिर रोज की भांति आरती में शामिल होने व घंटी बजाने के लिये जा रहा था. इसी बीच झारखंड की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर असमय काल के गाल में चला गया. घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. काफी देर तक मुख्य चौक जाम हो गया. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही बौंसी थाना के अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार, अमित कुमार, कमलेश कुमार, साहनी सहित पुलिस बल भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और ट्रक को जब्त करने के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद परिजन शव को अपने साथ ले गये. उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. पति के साथ-साथ पुत्र का भी सहारा छूटा घटना के बाद जहां मृतक के ननिहाल में मातमी सन्नाटा पसरा है. मृत युवक की मां बेली कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है. मामा सीताराम घोष सहित अन्य परिजन सदमे में है. बताया जाता है कि बेली की शादी बेगूसराय जिला के बलिया प्रखंड अंतर्गत मनसेरपुर में मनोज कुमार सिन्हा के साथ हुई थी. 2003 में बीमारी की वजह से पति की मौत के बाद वह मायके आ गयी और अपने दो पुत्रों के साथ रहने लगी. इसी बीच 10 वर्ष पूर्व बड़े पुत्र हर्ष की भी बीमारी की अवस्था में मौत हो गयी. प्राइवेट शिक्षिका बन अपने एकमात्र पुत्र निलेश के लालन पालन के साथ-साथ उसे उचित शिक्षा भी दे रही थी. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. शनिवार की घटना में एकमात्र पुत्र ने भी उसका साथ छोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version