समय पर कांडों का निष्पादन नहीं करने वाले पदाधिकारियों से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण

बांका पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्यप्रकाश ने बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:44 PM

पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी व थानाध्यक्षों के साथ की समीक्षा बैठक, बौंसी. बांका पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्यप्रकाश ने बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ अपराध नियंत्रण, गंभीर कांडों का समय पर निष्पादन एवं अपराधियों की धर पकड़ अभियान को लेकर समीक्षा बैठक भी की. निरीक्षण में संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को लंबित पड़े कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही किस कारणों से कांड लंबित पड़ा हुआ है और निष्पादन नहीं हो रहा है, इसकी भी समीक्षा की. एसपी ने आगे कहा कि जिन पुराने लंबित कांडों का अब तक निष्पादन नहीं किया गया है उसकी रिव्यू कर संबंधित पदाधिकारी पर जल्द निष्पादन करे. समय पर कांडों का निष्पादन नहीं करने वाले पदाधिकारी से स्पष्टीकरण भी पूछा जायेगा. साथ ही बौंसी थाना क्षेत्र में जाम और अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिये. वहीं धोरैया में अवैध खनन की अक्सर शिकायत आती है जिस पर ठोस रणनीति बनाने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में एसपी ने कहा कि थानाध्यक्षों को सघन रात्रि गश्ती करने के निर्देश दिए गये हैं. शराबबंदी पर जीरो टालरेंस के तहत कार्य करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. जबकि एसडीपीओ कार्यालय के इंस्पेक्शन में सभी रिकार्ड के अवलोकन के पश्चात सही पाया गया है. इस मौके पुलिस उपाधीक्षक कुमारी अर्चना, रजौन पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, बंधुवा कुरावा थानाध्यक्ष मंटू कुमार, बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान, रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार, नवादा बाजार के पंकज किशोर सहित विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version