बाराहाट थाना का एसपी ने किया निरीक्षण
बाराहाट थाना का एसपी ने किया निरीक्षण
थानाध्यक्ष को मिला त्रुटियों को सुधार करने के लिए एक सप्ताह का मोहलत बाराहाट. बांका पुलिस कप्तान डा. सत्य प्रकाश ने सोमवार को बाराहाट थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी के पास संबंधित मामले को लेकर उनसे विस्तार पूर्वक जवाब सवाल किया. निरीक्षण के क्रम में सभी पुलिस पदाधिकारी को नियमित रूप से क्षेत्र में गश्ती करने के साथ-साथ न्यायालय से फरार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. इसके पूर्व निरीक्षण के लिए बाराहाट थाना पहुंचे पुलिस कप्तान का थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. जिसके बाद थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों ने पुलिस कप्तान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद एसपी के साथ थाना पहुंचे एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बारी -बारी से हाल के दिनों में थाना में दर्ज मामलों को देखा. एसपी ने स्थानीय संवाददाता को बताया कि कई मामलों में बाराहाट थानाध्यक्ष के द्वारा काफी बेहतर कार्य किया गया है. हालांकि कई एक कामों में छोटी-मोटी त्रुटियां हैं, जिसे सुधार करने के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया गया है. एसपी ने थाना में कार्यरत सभी चौकीदारों से भी उनके कार्य क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर भी उनसे पूछताछ की. साथ ही थाना परिसर की साफ- सफाई देख एसपी ने थानाध्यक्ष का हौसला बढ़ाया. मौके पर बौंसी सर्किल इंस्पेक्टर राजरतन सिंह, पुलिस पदाधिकारी राजू ठाकुर, हरेंद्र शर्मा, रोहित कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है