22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने चांदन थाना का किया निरीक्षण, दिये कई दिशा-निर्देश

अवैध शराब कारोबारियों व अवैध बालू उत्खनन के विरूद्ध सघन छापेमारी व कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

-दुर्गापूजा त्योहार को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को किया चौकस चांदन. एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने शुक्रवार की देर शाम चांदन थाना का निरीक्षण किया. इस मौके पर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार, थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, अपर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के सभी पंजियों व अभिलेखों का अवलोकन किया. साथ ही महत्वपूर्ण अभिलेखों के संधारण, रखरखाव व साफ-सफाई कार्य का भी जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने अधूरे पंजियों को दो सप्ताह के भीतर अपडेट करने को लेकर निर्देशित भी किया. विशेष कर पुराने गुंडा पंजी में अन्य नामों को जोड़कर उसे अपडेट करने को कहा. अवैध शराब कारोबारियों व अवैध बालू उत्खनन के विरूद्ध सघन छापेमारी व कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मुख्य रूप से दुर्गापूजा को लेकर दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती गंभीरतापूर्वक करने का निर्देश दिया गया. ताकि छिनतई, लूट व चोरी जैसी वारदातों पर पूर्ण रूप से अंकुश लग सके. क्षेत्र के सभी बैंक, सीएसपी व अन्य बड़े प्रतिष्ठानों की भी समय-समय पर निगरानी करने को कहा गया. बैंक व सीएसपी के इर्द-गिर्द असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर भी नजर रखने का निर्देश दिया. विभिन्न कांडों में फरार अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी करने एवं पर्व-त्योहार के मद्येनजर धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश एसपी ने दिया. इस मौके पर पुअनि रुपेश कुमार, पुअनि सुशील कुजूर, पुअनि धनंजय शर्मा, पुअनि प्रीति कुमारी शर्मा, पुअनि धर्मेंद्र कुमार, पुअनि सुनील कुमार सअनि चन्द्रधारी झा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें