Loading election data...

कांवरिया पथ को गंदगी मुक्त बनाने को लेकर आज से चलेगा स्पेशल-ड्राइव

श्रावणी मेला के समापन के उपरांत कांवरिया पथ व इर्द-गिर्द के स्थलों को स्वच्छ व गंदगी मुक्त बनाने को लेकर आज से दो दिवसीय स्पेशल ड्राइव चलाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 12:31 AM

जनप्रतिनिधि 21 व 22 अगस्त को पूरी मेहनत से करें सहयोग : डीएम

कटोरिया.

श्रावणी मेला के समापन के उपरांत कांवरिया पथ व इर्द-गिर्द के स्थलों को स्वच्छ व गंदगी मुक्त बनाने को लेकर आज से दो दिवसीय स्पेशल ड्राइव चलाया जायेगा. अबरखा में डी-ब्रीफिंग के दौरान डीएम अंशुल कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए कटोरिया, चांदन व बेलहर क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों व स्वच्छता कर्मियों से पूरी मेहनत के साथ सहयोग करने का आहवान किया. उन्होंने कांवरिया पथ में संचालित सभी सेवा शिविर संचालकों से भी अपील किया कि सेवा कार्य बंद करने के बाद अपने सेवा स्थल को पूर्व की तरह ही स्वच्छ व गंदगी मुक्त बनाएं. डीएम ने कहा कि 21 व 22 अगस्त को कांवरिया पथ में स्पेशल ड्राइव के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित रहेगी. चूंकि श्रावणी मेला के सफल संचालन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों का भव्य तरीका से प्रेम, स्नेह व सहयोग मिला. विदित हो कि कांवरिया पथ व इर्द-गिर्द में कई जगहों पर वर्तमान में कूड़ा-कचरा का अंबार लगा हुआ है. जिसका शीघ्र संग्रहण व निष्पादन करने की जरूरत है.

कांवरिया पथ स्थित अबरखा, तरपतिया, दुल्लीसार, विश्वकर्मानगर, कोल्हुआ, देवासी, इनारावरण आदि जगहों पर संचालित नि:शुल्क सेवा शिविर स्थलों के निकट एवं कई सरकारी चापाकलों के पास भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इसका निदान नहीं होने पर भादो माह में यात्रा करने वाले कांवरियों को परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version