ड्रोन से कीटनाशक दवा छिड़कने वाला प्रखंड का पहला गांव बना भिखनपुर
ड्रोन से कीटनाशक दवा छिड़कने वाला प्रखंड का पहला गांव बना भिखनपुर
अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भिखनपुर गांव के आम के बगीचे तथा अन्य फसलों में ड्रोन से पेड़ों में कीटनाशक दवा का छिड़काव देख भिखनपुर समेत आस पड़ोस गांव से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गयी. मौके पर भिखनपुर गांव के किसान प्रियव्रत कुमार ने बताया कि पूर्व में दस एकड़ आम के बाग व फसलों में कीटनाशक दवा एवं रसायनिक खाद का छिड़काव करने में लाखों रुपये का खर्च आती थी. लेकिन बुधवार को उन्होंने अपने दस एकड़ बाग व फसलों में ड्रोन से कीटनाशक दवा एवं रसायनिक खाद का छिड़काव करने पर मात्र 12 हजार का खर्च आया. उन्होंने बताया कि ड्रोन से कीटनाशक दवा तथा रसायनिक खाद का छिड़काव करने से जहां एक तरफ पैसे की बचत होती है तो दूसरी तरफ ड्रोन से फसलों की निगरानी करने में भी किसानों को पूरी मदद मिलती है. उन्होंने मौजूद ग्रामीण व किसानों से अपने-अपने फसलों में ड्रोन से ही कीटनाशक दवा तथा रसायनिक खाद की छिड़काव करने की अपील की. मौके पर उन्होंने बताया कि जिले के रजौन अंतर्गत उपरामा बिस्कोमान से ड्रोन 400 रुपये प्रति एकड़ की दर से भाड़े पर उपलब्ध हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है