एसएसबी जवान ने पर्यावरण को ले निकाली जागरूकता रैली
प्रखंड मुख्यालय स्थित सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी के द्वारा शुक्रवार को बेलहर बाजार में पर्यावरण के लिए मेरी जीवन शैली कार्यक्रम के तहत एक जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी.
बेलहर(बांका).प्रखंड मुख्यालय स्थित सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी के द्वारा शुक्रवार को बेलहर बाजार में पर्यावरण के लिए मेरी जीवन शैली कार्यक्रम के तहत एक जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी. सशस्त्र सीमा बल 16 वाहिनी के कमांडेट मनीष कुमार के निर्देश पर रणधीर कुमार सिह, सहायक कमाडेंट के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. जिसमें कुशल युवा प्रोग्राम कम्प्यूटर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. जागरूकता रैली प्रखंड परिसर एसएसबी कैंप से बेलहर बाजार तक निकाली गयी. इस मौके पर सहायक कमांडेंट रणधीर कुमार सिंह ने स्थानीय लोगों को अपनी जीवन शैली में स्वच्छता को शामिल करने एवं अपने आस-पास साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया. साथ ही बताया गया कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ न करें, अधिक से अधिक पौधे लगाये तथा उनको बचाने का प्रयास किया जाना चाहिए, जिससे कि पर्यावरण हरा भरा रह सके. मौके पर एसएसबी जवान एवं कप्यूटर संस्थान के शिक्षक, छात्र – छात्राएं एवं अन्य ग्रामीण भी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है