भागलपुर में रेल पटरी पर संदेहास्पद स्थिति में मिला बांका के एसएसबी जवान का शव

भागलपुर में रेल पटरी पर संदेहास्पद स्थिति में मिला बांका के एसएसबी जवान का शव

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:28 PM

-मृतक जवान की आगामी 27 नवंबर को होने वाली थी शादी

-घर में चल रही थी शादी की तैयारी, पसरा मातम

फोटो 23 बांका 06-मृतक युवक का फाइल फोटोबांका. भागलपुर जिला के नाथनगर रामपुर के समीप रेलवे ट्रैक पर बांका थाना क्षेत्र के चमरेली गांव निवासी एक एसएसबी जवान का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है. मृतक की पहचान चमरेली गांव निवासी एसएसबी जवान उज्जवल कुमार चौधरी उर्फ गोल्डी (32) पिता हलधर चौधरी के रुप में हुई है, जो विगत कुछ दिन पूर्व अपनी शादी को लेकर विभाग से छुट्टी लेकर घर आये थे. आगामी 27 नवंबर को युवक की शादी होनी थी. जिसकी तैयारी उनके घर में चल रही थी. एसएसबी जवान अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिए घर से निकला था. इसी बीच शनिवार को उनका शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया. युवक की शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि युवक के बड़े भाई की मौत वर्षो पूर्व सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. जबकि उनकी मां का भी निधन एक वर्ष पूर्व लंबी बीमारी से हो गयी थी. युवक की मौत के खबर मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. देर शाम भागलपुर में पोस्टमॉर्टम के बाद युवक का शव गांव लाया गया. शव आने की सूचना मिलते ही उनके घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी हसमुंख व मिलनसार स्वभाव का युवक था. उधर घटना के बाद लड़की पक्ष वाले भी घटना स्थल पर पहुंचे थे. लेकिन वे लोग भी कुछ भी बता पाने में असमर्थ थे.

-जांच के बाद हो सकेगा घटना का खुलासा

उधर एसएसबी जवान की मौत के कारणों को सही सही जानकारी नही मिल पायी है. कुछ ग्रामीणों की माने तो यह हत्या भी हो सकती है. जिसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. घटना से संपूर्ण गांववासी हतप्रद है. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था, अचानक उनकी मौत कैसे हो गयी, शव जिस स्थान से बरामद हुआ है, वह काफी सुनसान जगह है. जहां लोगों का आवगमन भी नही होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version