एसएसटी टीम ने बौंसी व चांदन से 3 लाख 32 हजार नकद किया बरामद

एसएसटी टीम ने बौंसी व चांदन से 3 लाख 32 हजार नकद किया बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 11:57 PM

बौंसी/चांदन. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठित एसएसटी टीम ने मंगलवार को वाहन जांच के दौरान बौंसी व चांदन से 3 लाख 32 हजार रुपया नकद बरामद किया है. बरामद की गयी राशि को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. वाहन जांच के क्रम में टीम ने भलजोर चेक पोस्ट समीप एक चारपहिया वाहन से एक लाख 2 हजार रुपये नगद बरामद किये हैं. टीम में गठित स्टेटिक मजिस्ट्रेट सतीश कुमार, अंचलाधिकारी कुमार रवि, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के अलावा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. अंचलाधिकारी ने बताया कि बरामद रुपए कोलकाता के अमित जालान नामक व्यक्ति के पास से बरामद किये गये हैं. उक्त व्यक्ति कोलकाता से भागलपुर जा रहा था. उधर बिहार-झारखंड की सीमा से सटे दर्दमारा बॉर्डर पर बने चेकपोस्ट पर एसएसटी की टीम ने एक कार से 2 लाख 30 हजार रुपये नकद बरामद किया है. चेकपोस्ट पर तैनात एसएसटी टीम के मजिस्ट्रेट युगल किशोर यादव व एएसआई नरेंद्र कुमार चौधरी की टीम ने एक कार से 2 लाख 30 हजार रुपये नकद जब्त की और इसकी सूचना एफएसटी पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी रविकांत कुमार सिंह को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एफएसटी पदाधिकारी और थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार द्वारा जांच के दौरान नकदी के संबंध में कार मे बैठे व्यक्ति द्वारा कोई ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किये जाने पर अग्रेतर कार्रवाई को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सूचित करते हुए जब्त राशि को जिला कोषागार में जमा कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version