कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मंच का हुआ उद्घाटन
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में शनिवार को झंडोत्तोलन एवं शैक्षिक गतिविधि एवं नवनिर्मित मंच का उद्घाटन किया गया.
धोरैया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में शनिवार को झंडोत्तोलन एवं शैक्षिक गतिविधि एवं नवनिर्मित मंच का उद्घाटन शिक्षा विभाग के डीपीओ दीपक कुमार, संजय कुमार यादव एवं बीडीओ राजेश कुमार द्वारा विधिवत रूप से फीता काट कर किया गया. इसके अलावा मध्य विद्यालय धोरैया परिसर में पार्क का उद्घाटन किया गया. इस दौरान बीईओ आमोद कुमार, प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसून, प्रभारी वार्डेंन नूतन कुमारी, लेखापाल प्रदीप कुमार, कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका नीलम कुमारी, प्रहरी उपेंद्र ठाकुर, मुकेश दास आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है