बनते ही उखड़ने लगी सड़क से गिट्टी, विभाग के खिलाफ नारेबाजी

सड़क निर्माण कार्य में काफी अनियमतता बरती जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 8:27 PM
an image

अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रानीकित्ता-अठमाहा भाया कजरा सड़क निर्माण कार्य में काफी अनियमतता बरती जा रही है. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 1 करोड़ 27 लाख 7 हजार 555 रुपये से 4.850 किमी सड़क निर्माण कराया गया है. इनमें कालीकरण 3. 950 किमी व पीसीसी 0.900 किमी होना है. कार्य अभी चल ही रहा है लेकिन सड़क से गिट्टी भी उखड़ने लगा. रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण विकास सिंह गुलटी, भास्कर कांत झा, सिन्टु सिंह, विक्रम कुमार, चन्द्रशेखर सिंह, गणेश झा, सुधाकर सोलंक, आर्यन कुमार, दिलीप हरिजन, नाटू हरिजन, नितेश हरिजन व प्रभात झा आदि ने कहा,सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. सड़क कालीकरण में नाम मात्र अलकतरा का इस्तेमाल किया गया है, इससे डेढ़ किमी तक बीच सड़क से गिट्टी उखड़ने लगा है. पीसीसी सड़क निर्माण में घटिया सीमेंट व अधिक मात्रा में बालू मिलाया गया है. पीसीसी सड़क पर बालू ही बालू है. सड़क निर्माण के दौरान सड़क के किनारे की मिट्टी उठाकर डाली गयी है. आक्रोशित ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों से मामले की जांच कर गुणवत्तापूर्ण सड़क बनवाने की मांग की है. मामले को लेकर विभाग के सहायक अभियंता ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि अगर ऐसा हुआ है तो जांच कर कारवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version