शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को राज्य स्तरीय कायाकल्प टीम पटना के पिरामल फाउंडेशन के गूंजन गौरव एवं यूनिसेफ के राज कमल द्वारा मूल्यांकन किया गया. कायाकल्प टीम ने सीएचसी में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं व सेवा को देखा. टीम ने बिंदुवार एक-एक चीजों को बारिकी से देखा. साथ ही उपस्थित चिकित्सकों, एएनएम एवं स्वास्थ्यकर्मियों से जानकारी ली. सीएचसी कैंपस में व वार्ड में साफ-सफाई, ड्रेसिंग रूम, ऑपरेशन थियेटर, प्रसव कक्ष, पार्किंग स्थल, गार्डन सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया. टीम द्वारा बताया गया कि पूर्व में सीएचसी को जनसामान्य को सुरक्षित एवं उच्च गुणवत्ता युक्त सेवाओं में निरीक्षण के बाद राज्य के द्वारा जांच के बाद 76 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिलने पर राज्य में प्रथम स्थान सीएचसी शंभुगंज को मिला था. सीएचसी के मूल्यांकन के बाद कायाकल्प टीम द्वारा संतुष्टि जाहिर की गयी. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय शर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है