कायाकल्प की राज्यस्तरीय टीम ने अस्पताल का लिया जायजा, दिये कई निर्देश

कायाकल्प की राज्य स्तरीय टीम ने रेफरल अस्पताल बौंसी का निरीक्षण किया. टीम ने अस्पताल के स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 10:23 PM

बौंसी. कायाकल्प की राज्य स्तरीय टीम ने रेफरल अस्पताल बौंसी का निरीक्षण किया. टीम ने अस्पताल के स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. अधिकांश व्यवस्थाओं पर टीम ने संतोष जाहिर किया. हालांकि, कुछ कमियों पर नाराजगी जताते हुए उन्हें शीघ्र सही किए जाने का भी निर्देश दिया. मालूम हो कि कायाकल्प योजना केंद्र सरकार की ओर से संचालित है. योजना के तहत अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया जाता है. बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं वाले अस्पताल को पुरस्कार दिया जाता है. इसी को लेकर शुक्रवार को टीम के पटना से आये डा. प्रमोद कुमार, पिरामल फाउंडेशन के तौसीफ कमर, जिला क्वालिटी सर्किल जावेद सहित अन्य के द्वारा अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की जांच की गयी और इसे और बेहतर करने का निर्देश दिया गया. अस्पताल में प्रसव कराने आयी महिलाओं से एंबुलेंस की सुविधा की जानकारी ली गयी. कंडम और खराब हो चुके बेड और कुर्सी को हटाने के साथ-साथ अन्य निर्देश दिए. दवा काउंटर पर पहुंच कर दवा वितरण की जानकारी ली. आयुष्मान केंद्र को दूसरी जगह पर ले जाने का निर्देश दिया गया. मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी से गर्भनिरोधक गोलियों के उपयोग के साथ-साथ कंडोम का इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसकी जानकारी भी ली. टीम के द्वारा शल्य कक्ष, प्रसूति वार्ड, ऑपरेशन थिएटर सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया गया. अस्पताल परिसर में चार दीवारी निर्माण नहीं रहने से टीम ने नाराजगी भी जताई और बताया कि चार दिवारी नहीं रहने से रेफरल अस्पताल बौंसी का अंक हर बार कट जाता है. जगह-जगह दरवाजा हटाकर स्लाइडर लगवाने का निर्देश दिया गया. साथ ही वहां के गार्डन में पहुंचकर औषधीय पौधों की जानकारी ली. कई अन्य आवश्यक निर्देश देने के बाद कार्यालय परिसर में बैठकर विभिन्न पंजियों की जांच की. अस्पताल परिसर में पूछताछ काउंटर बनाने का निर्देश दिया. टीम सदस्यों ने अस्पताल के ओपीडी, स्टोर रूम, आपातकालीन कक्ष, प्रसव कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, दवा वितरण कक्ष, लेबर रूम आदि का बारिकी से अवलोकन किया. हालांकि टीम आने के पूर्व अस्पताल परिसर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया था. साफ-सफाई के अलावे जगह-जगह फूल माला भी लटकाए गये थे. इस मौके पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीव कुमार, डा. आरके सिंह, अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार, सीएचओ दीपक सैनी, स्वास्थ्य कर्मी सुरेश कुमावत, सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version