बांका. जनसुराज पार्टी बनने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती पहली बार अपने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बांका पहुंच रहे है. उक्त बातें पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजाता वैद्य ने शनिवार को शहर के आनंद कलोनी स्थित एक निजी आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के बांका आगमन से जिले में पार्टी व कार्यकर्ताओं में एक नई उर्जा मिलेगी. साथ ही उनका यह दौरा जिले में पार्टी संगठन को मजबुत करने में एक अहम भूमिका निभाएगा एवं पार्टी के विजन को हर घर तक पहुंचाने में मदद मिलेगा. प्रदेश अध्यक्ष के बांका आगमन को लेकर पार्टी के द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले के संग्रामपुर के समीप गोरगामा पेट्रोल पंप, बेलहर बाजार, साहबगंज, भितिया व दुधारी चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा शहर स्थित गांधी चौक पर बापू की प्रतिमा एवं जेल गेट के समीप डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जायेगा. माल्यापर्ण कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत सदर थाना गेट के सामने संतोष कॉम्पलेक्स में पार्टी कार्यकर्ताओंं के साथ संवाद स्थापित करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी 2025 में सुबे के सभी 243 सीटों पर मजबुती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी. वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य काशीनाथ चौधरी ने कहा कि पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार को देश में नंबर वन राज्य बनाने ने मुहिम चला रखी है. जिसमें शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, पलायन को रोकने, महिलाओं को बैंक से 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराते हुये उन्हें रोजगार से जोड़ने, वृद्धा सहित अन्य पेंशन योजना की राशि में वृद्धि लाने आदि शामिल है. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पंकज कुमार दास, प्रखंड अध्यक्ष अविनाश यादव, वरिष्ट नेता रणवीर यादव, मेहराब एवं भानु शंकर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है