हत्या कांड के आरोपी को एसटीएफ ने उड़ीसा से किया गिरफ्तार

हत्या कांड के आरोपी को एसटीएफ ने उड़ीसा से किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 10:07 PM

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के असौता गांव में वर्ष 2015 में ही जमीन विवाद में पिता और पुत्र को गोली मारकर हत्या करने के बाद फरार चल रहे मुख्य आरोपी संजय यादव को एसटीएफ ने उड़ीसा के कटक से गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को शंभुगंज थाना पर पहुंचकर एसटीएफ की टीम ने पुलिस पदाधिकारी को गिरफ्तार आरोपी को सुपुर्द कर दिया. जानकारी के अनुसार असौता गांव में सुरेश यादव और उसके पुत्र शंभू यादव को जमीन विवाद में गोली मार दिया था. जिससे सुरेश यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि आंख में गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी नेभी में नौकरी कर रहे शंभू यादव को बेहतर इलाज के लिये सिलीगुड़ी रेफर कर दिया था. जहां इलाज के क्रम में 12 दिन बाद उसकी भी मौत हो गयी थी. घटना को लेकर मृतक सुरेश यादव के पुत्रवधु पिंकी देवी पति पिंकू यादव ने संजय यादव, शेखर यादव, रामप्रताप यादव व बरूण यादव सहित 16 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जबकि शेष आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. वहीं मुख्य आरोपी संजय यादव फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version