पटना एसटीएफ की टीम ने फरार चल रहे इनामी अपराधी को दुर्गापुर से किया गिरफ्तार
पटना एसटीएफ की टीम ने हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे इनामी अपराधी को बंगाल के दुर्गापुर से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.
शंभुगंज.पटना एसटीएफ की टीम ने हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे इनामी अपराधी को बंगाल के दुर्गापुर से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. जिसे शंभुगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पकड़े गये अपराधी क्षेत्र के बड़ी खौजड़ी गांव के अनिल चौहान था, लेकिन अपराधी कई माह पूर्व ही उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत कराकर बाहर घूम रहा था. हालांकि पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जमानती आदेश देखने के बाद फिर थाना से पीआरबांड पर रिहा कर दिया गया. जानकारी के अनुसार बड़ी खौजड़ी गांव में 29 जनवरी 2020 में ही जमीन विवाद में विजय चौहान, पिता सहदेव चौहान का उसके ही चचेरे भाई अनिल चौहान, पिता पताली चौहान सहित कई लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर शव को सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया था. घटना को लेकर मृतक की पत्नी संजू देवी ने गांव के ही पताली चौहान, अनिल चौहान, मनोज चौहान, राजा कुमार चौहान, चुना देवी, पांडेय लाल बिंद के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 21/2020 में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था. फरार रहते हुए अनिल चौहान ने पटना उच्च न्यायालय से अपना अग्रिम जमानत कराकर मजदूरी करने बंगाल राज्य के दुर्गापुर चला गया था. इसी बीच पुलिस ने अनिल चौहान को हत्याकांड के मामले में फरारी रहने के कारण उसे फरारी घोषित कर उसकी गिरफ्तारी पर 25000 का इनाम रख दिया. इसके बाद पटना एसटीएफ की टीम ने आरोपी को बंगाल के दुर्गापुर में छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर शंभुगंज थाना को सुपुर्द कर दिया. हालांकि पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पूरी जांच पड़ताल करने के बाद फिर उसे पीआरबांड पर थाना से रिहा कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है