पंजवारा. पंजवारा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान रविवार को चोरी की एक बाइक बरामद किया है. वहीं बाइक चला रहा युवक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष मनीष कुमार के निर्देश पर गश्ती दल के द्वारा पंजवारा बौंसी मार्ग पर थाना क्षेत्र के सबलपुर जख बाबा थान के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एक पल्सर बाइक चालक जांच के दौरान गाड़ी से जुड़े कागजात नहीं दिखा पाया और घर से कागजात लाने के नाम पर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसके बाद उक्त पल्सर बाइक को पंजवारा थाना लाया गया. इससे जुड़ी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि उक्त पल्सर बाइक कहीं से चोरी की गयी प्रतीत होती है. जांच के दौरान बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी पाया गया है. इस मामले में अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है