प्रशासन ने सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य को कराया बंद

प्रशासन ने सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य को कराया बंद

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 10:30 PM

अमरपुर नगर पंचायत के वार्ड 14 में स्थानीय लोगों की सूचना पर प्रशासन ने गुरुवार को सरकारी जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को बंद कराया. जानकारी के अनुसार महमदपुर गांव निवासी राजा कुमार झा के द्वारा जमीन की घेराबंदी किया जा रहा था. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने वार्ड पार्षद नीलम झा को देते हुए सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य को बंद कराने की बात कहीं. मामले में पार्षद पति संतोष झा अन्य ग्रामीणों के साथ सीओ रजनी कुमारी से मिलकर घेराबंदी कार्य को बंद कराने की मांग की. सीओ ने अंचल सीआइ राहुल कुमार को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. अंचल सीआइ राजस्व कर्मी के साथ गत बुधवार को निर्माण स्थल पर पहुंच कर राजा कुमार के परिजनों को फिलवक्त काम बंद करने का निर्देश दिया. साथ ही जमीन से संबंधित कागजात लेकर जनता दरबार में आने की बात कही. लेकिन गुरुवार को पुन: बलपूर्वक जमीन की घेराबंदी में जूट गये. जिसकी जानकारी पार्षद पति ने अंचल सीआइ को दिया. अंचल सीआइ पुलिस बल के साथ गुरुवार को पुन: निर्माण स्थल पर पहुंचे. जहां मिस्त्री व मजदूर के साथ घेराबंदी करा रहे राजा कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य को बंद करने का सख्त निर्देश दिया. पार्षद पति ने बताया कि निर्माण स्थल के समीप प्राथमिक विद्यालय अवस्थित है. विद्यालय के नाम से 2 एकड़ 75 डिसमल जमीन में कुछ जमीन अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर लिया है. वहीं राजा कुमार ने बताया कि उनके दिवंगत दादा बाबुलाल झा ने विगत 21 अप्रैल 1942 में 15 डिसमल जमीन की खरीदगी किया था. जिसका केबाला व जमाबंदी उनके दादा के नाम से कायम है. आर्थिक तंगी की वजह से वर्षों तक जमीन परती पड़ी रही. अब वह अपने निजी जमीन की घेराबंदी कर रहे हैं. लेकिन समाज के कुछ लोग साजिश के तहत उन्हें परेशान कर रहे है. उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version