लाखा में बकाया पैसा नहीं देने पर जमीन जोतने से रोका, चली गोली

लाखा गांव में पैसे लेन-देन के विवाद में जमीन जोतने से रोकने पर गोली चल गयी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 12:20 AM

शंभुगंज.थाना क्षेत्र के लाखा गांव में पैसे लेन-देन के विवाद में जमीन जोतने से रोकने पर गोली चल गयी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार, लाखा गांव में मनोज सिंह ने गांव के ही बोधनारायण सिंह से पैसा लेकर सूदभरना पर कुछ वर्षों के लिए जमीन दी थी. उक्त जमीन पर बोधनारायण सिंह गुरुवार को धान रोपाई करने की तैयारी कर ही रहे थे. इसी बीच गांव के बिंदेश्वरी सिंह उर्फ विनो सिंह वहां पहुंचे और मनोज सिंह के यहां बकाया पैसा रहने की बात करते हुए पैसा देने तक उस जमीन को आबाद करने से रोक दिया. इसके बाद बोधनारायण सिंह मनोज सिंह के घर पर पहुंचे और सूदभरना जमीन का पैसा वापस करने की मांग करने लगे. इसके बाद मनोज सिंह अपने पुत्र मिथलेश कुमार और बिंदेश्वरी सिंह उर्फ विनो सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपने अपने गुर्गों को लेकर उक्त जमीन पर पहुंचे व विवाद करने लगे. इस दौरान विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इससे वहां अफरा- तफरी मच गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती, अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ लाखा गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जांच पड़ताल की. अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पर वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे. लेकिन किसी ने भी गोलीबारी को लेकर शिकायत दर्ज नहीं करायी और ना ही घटनास्थल से गोलीबारी का कोई साक्ष्य मिला है.

आशा के साथ पड़ोसी युवक ने की बेरहमी से मारपीट

कटोरिया/चांदन.सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुवसार पंचायत के बंदरी गांव में आशा के साथ पड़ोसी युवक द्वारा पुरानी रंजिश में बेरहमी से मारपीट की गयी. घटना के संबंध में पीड़ित आशा कार्यकर्ता रेणु देवी पति मलेश्वर सिंह ग्राम बंदरी ने सुईया थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही संतोष सिंह, उसकी मां सुनीता देवी व पत्नी अपर्णा देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जख्मी आशा का रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डॉ विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता आशा ने बताया है कि गत 31 जुलाई को दिन के करीब साढ़े 11 बजे उक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुए पहले हाथापाई की. फिर लाठी-डंडे से बेरहमी से मारपीट करनी शुरू कर दी. इस क्रम में घर से भाग जाने व जान से मार देने की धमकी भी दी गयी. पीड़िता ने बताया है कि उसने भागकर अपनी जान बचायी. इस घटना को लेकर क्षेत्र में मारपीट का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इसमें आशा कार्यकर्ता व उसके पति के साथ लाठी-डंडे से बेरहमी से मारपीट करते दिखाया गया है. हालांकि प्रभात-खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. विदित हो कि गत 28 जुलाई को बंदरी गांव के संतोष सिंह को उक्त आशा कार्यकर्ता के पुत्र रितेश सिंह उर्फ छोटू सिंह द्वारा मारपीट कर सिर फोड़ दिया गया था. उक्त मामला भी थाना पहुंचा था.

बकाया मजदूरी मांगने पर युवक को पीट किया जख्मी

अमरपुर. थाना क्षेत्र के इंगलिश गांव में बकाया मजदूरी की मांग करने पर एक मजदूर को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी मजदूर इंगलिश गांव निवासी मंटू दास का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. जख्मी ने बताया कि उनका गांव के ही विकास मोहली के पास मजदूरी का तीन सौ रुपया बकाया था. गुरुवार को वह बकाया मजदूरी की मांग करने विकास मोहली के घर गया था. तभी विकास अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर विकास मोहली, पांचू मोहली ने अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी व डंडा से मार कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version