बेलहर. थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में एक किसान के खलिहान पर आग लग जाने से हजारों रुपये का पुआल जलकर बर्बाद हो गया. जानकारी के अनुसार किसान सुरेश पंडित ने अपने धान की फसल तैयार कर पुआल खलिहान पर रखा था. सोमवार की देर रात खलिहान पर पुआल के टाल में एकाएक आग लग गयी. जिसमें काफी मात्रा में पुआल जल गया. आग की सूचना मिलने के बाद वहां पहुंचकर आसपास के लोगों के सहयोग से आग को बुझाया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है