प्रखंड प्रमुख के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर 23 जनवरी को होगी शक्ति परीक्षा

प्रखंड प्रमुख के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर 23 जनवरी को होगी शक्ति परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 8:21 PM

बेलहर. प्रखंड प्रमुख के विरूद्ध पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लिए गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 23 जनवरी को बैठक के लिए बीडीओ अनिरूद्ध पांडेय ने सदस्यों को सूचना भेज दी है. प्रखंड प्रमुख नीलम देवी ने बीडीओ से बैठक रखने की मांग की थी. जिस परहाई कोर्ट के एक निर्णय के बाद प्रखंड प्रमुख की कुर्सी को लेकर गरमाई राजनीति के बाद 3 साल के अंदर दूसरी बार प्रमुख के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. हाई कोर्ट के निर्णय आने के बाद समिति सदस्यों के गोलबंद होने तथा अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन देने के बाद सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी जो-शोर से राजनीति हो रही है. 2024 जनवरी में भी प्रखंड प्रमुख नीलम देवी के विरूद्ध 11 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया था. जिसपर 17 जनवरी 2024 को बैठक में एक भी सदस्य की उपस्थिति नहीं होने पर प्रमुख नीलम देवी को ही पुन: प्रमुख होने की घोषणा कर दिया गया था. इसके बाद सब चीज ठीक चल रहा था. लेकिन हाई कोर्ट का एक निर्णय आया कि जहां भी अविश्वास प्रस्ताव के बाद मतदान नहीं हुआ वैसे स्थान पर समिति पुनः अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है. जिस पर इस बार 9 सदस्यों ने प्रमुख के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया है. हालांकि प्रमुख का दावा है कि हमारे पक्ष में पर्याप्त सदस्य हैं. प्रखंड में कुल 22 पंचायत समिति सदस्य है. जिसमें साहबगंज पंचायत समिति का पद रिक्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version