शिक्षक -शिक्षकेत्तर कर्मचारी का हड़ताल है जारी
शिक्षक -शिक्षकेत्तर कर्मचारी का हड़ताल है जारी
सड़क पर उतरेंगे कॉलेज कर्मी, आज लिया जायेगा फैसला बांका/रजौन. वेतन वृद्धि सहित सेवान्त लाभ वृद्धि की मांग को लेकर स्थानीय दीप नारायण सिंह महाविद्यालय के शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का हड़ताल पिछले सात दिनों से जारी है. काॅलेज कर्मी का कहना है की जब तक काॅलेज प्रबंधन उनकी मांगों को नहीं मान लेती है, तब तक काॅलेज कर्मी हड़ताल से पीछे नहीं हटेंगे. मालूम हो कि बीते 4 दिसंबर को महाविद्यालय परिसर में आहूत बैठक में शासी निकाय के सदस्यों द्वारा वेतन वृद्धि सहित सेवांत लाभ मामले में कोई सम्मान जनक फैसला नहीं लिए जाने को लेकर महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी आंदोलनरत हैं. काॅलेज कर्मियों ने बताया की इन दो मांगों को लेकर महाविद्यालय प्रबंधन से आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. आंदोलन कर रहे काॅलेज कर्मी सड़क पर प्रदर्शन करने सहित अन्य मामलों पर आज फैसला लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है