Loading election data...

छात्रा ने वीक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

कॉलेज प्रबंधन व पुलिस से की शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 11:28 PM

बांका. रजौन बाजार के डिग्री महाविद्यालय में परीक्षा दे रही एक छात्रा ने वहां के वीक्षक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया हैं. छात्रा ने कॉलेज प्रबंधन सहित पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि वह रसायन विभाग के रूम में परीक्षा दे रही थी. परीक्षा के अंतिम समय में उस कक्ष में ड्यूटी पर मौजूद वीक्षक ने उसके शरीर के हर हिस्से को बताने के नाम पर छुआ. छात्रा थोड़ी देर तो डर से सहम गयी, लेकिन परीक्षा खत्म होते ही छात्रा ने घटना की आपबीती अपने अभिभावकों को बतायी. फिर क्या था अभिभावक महाविद्यालय पहुंचे और संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य से मामले की लिखित शिकायत की. इधर मामले में प्राचार्य द्वारा कार्रवाई किये जाने के बाद छात्रा व उनके परिजन माने. वहीं छात्रा के परिजनों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से भी की गयी है. पुलिस ने बताया कि मामले में लिखित आवेदन देने को कहा गया है. अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने पर करवाई की जायेगी.

शादी का प्रलोभन देकर दो वर्षों से बनाया शारीरिक संबंध, गर्भवती होने पर शादी से किया इंकार

बांका. रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती का दो वर्षों तक यौन शोषण किया. गर्भवती होने पर शादी से इंकार कर दिया. मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने रजौन थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. युवती के पिता ने बताया कि गांव के ही एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर मेरी पुत्री के साथ दो वर्षों तक यौन शोषण किया गया. वह कहता रहा कि परिजन को नहीं बताना, क्योंकि दोनों शादी कर लेंगे. जब मेरी पुत्री गर्भवती हो गयी, तब उसने शादी से इनकार कर दिया. गर्भवती होने के बाद मेरी पुत्री ने घर में आपबीती सुनायी. इसके बाद मैं उक्त युवक के घर पर गया. उसके परिजनों को जानकारी दी, तो उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए धक्का देकर घर से बाहर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

खिड्डी गांव में मारपीट में तीन लोग जख्मी

बांका. रजौन प्रखंड अंतर्गत खिड्डी गांव में दो अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला का हाथ तोड़ दिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि भूमि विवाद को लेकर गांव के ही तीन लोगों ने लाठी व डंडे से मेरे ऊपर हमला कर दिया. मैं गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मेरा एक हाथ टूट गया. वहीं दूसरी ओर खिड्डी गांव निवासी बंटी कुमारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मवेशी के विवाद को लेकर मुझे और मेरे परिजन को मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जनता दरबार में आये चार मामले

बांका. भूमि विवाद को कम करने के लिए शनिवार को रजौन थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. अंचल कर्मचारी दीपक कुमार, प्रशिक्षु दरोगा खुशबू सिंह सहित पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में आयोजित जनता दरबार में एक नये और तीन पुराने मामले आये. जमीन विवाद से संबंधित कुल चार मामले की बारीकी से पड़ताल करते हुए सुनवाई की. दूसरे पक्ष को नोटिस भेजे जाने की बात कही गयी. साथ ही दोनों पक्षों को जमीन से जुड़े सभी कागजातों के साथ उपस्थित होने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version