कुएं में डूबने से छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नहाने के दौरान पैर फिसलने से कुएं में गिरा बिट्टू

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 12:04 AM

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के बड़ी भरतशिला गांव में गुरुवार को एक नाबालिग छात्र की मौत कुएं में डूबने से हो गयी. मृतक छात्र भरतशिला गांव के ही अजय यादव का 15 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार बिट्टू घर से सटे कुएं पर गुरुवार की दोपहर स्नान करने गया था, जहां पानी भरने के क्रम में पैर फिसल जाने से कुएं में गिर पड़ा. जब तक शोर पर ग्रामीण दौड़े और उसे बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो गयी थी. हालांकि परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सीएचसी पहुंचे. जहां चिकित्सक डाॅ अशोक मंडल ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बिट्टू चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. वह गांव के ही मदिता विद्यार्थी उच्च विद्यालय भरतशिला में मैट्रिक की पढ़ाई कर रहा था. घटना की सूचना पर पहुंचे अवर निरीक्षक सुभाष कुमार मिश्रा ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भिजवा दिया. घटना को लेकर मृतक बिट्टू की मां पारो देवी व पिता अजय यादव का रो-रो कर बुरा हाल है. उसकी मौत पर मुखिया विनय प्रसाद, सुनील कुमार ने दुख प्रकट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version