Banka News : एकतरफा प्यार का छात्रा ने किया विरोध, तो हुई मारपीट

छात्रा के परिजनों ने की शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 5:32 PM

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के एक गांव में एकतरफा प्यार में पागल युवक की हरकत का छात्रा ने विरोध किया, तो दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. जमकर मारपीट हुई. हालांकि घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत किया. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा कोचिंग से पढ़कर घर वापस आ रही थी. एकतरफा प्यार में पागल गांव का ही गिरधारी यादव रास्ते में बैठकर छात्रा से बात करने व प्यार करने का दबाव डाल रहा था. जब छात्रा ने इनकार किया तो वह गाली- गलौज करने लगा. घटना के बाद पीड़ित छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद परिजन गिरधारी यादव के घर शिकायत करने गये, तो गिरधारी यादव और उसके परिजन भड़क गये और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि छात्रा के पिता का देहांत हो चुका है, छात्रा की माता भी नहीं है. छात्रा का लालन-पालन चाचा-चाची द्वारा ही किया जा रहा है. गिरधारी यादव का मकसद छात्रा से शादी कर उसके हिस्से की जमीन हथियाना है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

दुकान के सामने से पुराने टायर चोरी

रजौन.

भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर रजौन प्रखंड कार्यालय के सामने एमआरएफ टायर शो रूम के सामने से मंगलवार को अज्ञात चोरों ने शो रूम के बाहर रखे करीब 62000 रुपये के पुराने टायर चोरी कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार प्रखंड कार्यालय के सामने लक्ष्मी टायर हाउस के प्रोपराइटर प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि यूनियन बैंक के नीचे हमारा एमआरएफ टायर का शो रूम है. शो रूम संचालक ने बताया कि सोमवार की देर शाम वह दुकान को ठीक तरह से बंद करके गया था. सुबह लोगों ने सूचना दिया कि दुकान के आगे से पुराना टायर गायब है. सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंचा तो देखा की दुकान के सामने से 20 से 25 ट्रक के टायर गायब है. जिसकी कीमत 62500 रुपया है. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version