राजकीय पॉलिटेक्निक बांका के छात्रों ने उमंग प्रतियोगिता में लहराया परचम

राजकीय पॉलिटेक्निक बांका के छात्रों ने उमंग प्रतियोगिता में लहराया परचम

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 10:06 PM

बांका /रजौन. विज्ञान प्रौधोगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार पटना के निर्देश पर राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर में विगत शुक्रवार से आयोजित तीन दिवसीय उमंग प्रतियोगिता 2025 में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका के छात्रों ने परचम लहराया है. इस उमंग प्रतियोगिता में भागलपुर प्रमंडल अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर, बांका और नाथनगर के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आयोजित प्रतियोगिता में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजकीय पॉलिटेक्निक बांका के छात्रों की टीम ने क्रिकेट में 8 विकेट से जबकि वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 2 अंकों से अपनी जीत दर्ज कराया. वहीं छात्राओं की टीम ने भी वॉलीबॉल में 10 अंकों के बड़े अंतर से मुकाबले को जीता. राजकीय पॉलिटेक्निक बांका के लड़कों की कबड्डी की टीम ने 16 अंकों की बढ़त के बनाते हुए जीत दर्ज की. एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़, हाई जंप और लांग जंप की दोनों श्रेणियों (लड़के एवं लड़कियों) में राजकीय पॉलिटेक्निक बांका के छात्र-छात्राओं ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया. वहीं शॉटपुट में भी लड़कियों की श्रेणी में राजकीय पॉलिटेक्निक बांका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं बैडमिंटन के सभी प्रमुख मुकाबलों में राजकीय पॉलिटेक्निक बांका का दबदबा रहा, जिसमें छात्र एवं छात्राओं के सिंगल्स तथा छात्राओं के डबल्स में जीत शामिल है. खेल प्रतियोगिता के अलावे सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों यथा गायन, कहानी लेखन और वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिता में भी राजकीय पॉलिटेक्निक बांका के छात्र-छात्राओं ने शीर्ष स्थान प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की. अपने संस्थान के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद राजकीय पॉलिटेक्निक बांका के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version