विद्यालय का चापाकल खराब होने को लेकर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

चापाकल खराब हो जाने के कारण विद्यालय के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 7:11 PM
an image

बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के बहोरना पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रामनगर पूर्वी में लगभग एक माह से चापाकल खराब हो जाने के कारण विद्यालय के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर विद्यालय के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्र-छात्रा आशीष कुमार, चंदन कुमार, कोमल कुमारी, चंदा कुमारी, गौरव कुमार, अमन अति राज, निशु कुमारी, ज्योति कुमारी, रितेश कुमार, शिवम कुमार, रिया कुमारी, बिट्टू कुमार आदि ने बताया कि विद्यालय का चापाकल करीब एक माह से खराब है. जिससे हम लोगों को पानी पीने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं विद्यालय के आसपास के स्थानीय ग्रामीण एवं अभिभावकों ने बताया कि चापाकल खराब होने के कारण विद्यालय में मध्याह्न भोजन भी काफी दिनों से बंद है. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि चापाकल ठीक कराने के लिए कई बार विभाग को लिखित आवेदन दिये, लेकिन चापकल ठीक नहीं किया गया. जिसके कारण विद्यालय में काफी परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version