Banka News : कटोरिया हाइस्कूल से नवम पास करने वाले छात्रों का दशम में नहीं हो रहा नामांकन

हाइस्कूल व मध्य विद्यालय का चक्कर लगाने को विवश हो रहे हैं कई छात्र

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 12:17 AM

कटोरिया.

कटोरिया स्थित हाइस्कूल में ही एडमिशन लेकर नवम की कक्षा पास करने वाले छात्रों को अपने ही स्कूल में दशम की कक्षा में नामांकन दर्ज कराने के लिए परेशान किया जा रहा है. इस समस्या से परेशान कई छात्र हाइस्कूल व मध्य विद्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं. पीड़ित छात्रों ने बताया कि वे अपने-अपने प्रोन्नत मध्य विद्यालय व मध्य विद्यालयों में अष्टम वर्ग की पढ़ाई पूरी करके कटोरिया हाईस्कूल में नवम में अपना नामांकन कराया. नवम वर्ग की परीक्षा पास करने के बाद इसी स्कूल में दशम वर्ग में नामांकन नहीं किया जा रहा है. पीड़ित छात्रों ने बताया कि हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा अपने पूर्व के मध्य विद्यालयों से यूडाइस की सूची में ऑनलाइन नाम दर्ज कराने को बोलते हैं. जबकि अष्टम की पढ़ाई जिस स्कूल से पास की है, वहां भी इनकी परेशानी कोई सुनने वाला नहीं है. परेशान छात्रों ने जिलाधिकारी से इस समस्या का निदान कराने की मांग की है. ताकि वे नियमित रूप से क्लास करके बेहतर ढंग से पढ़ाई भी पूरी कर सकें. मांग करने वालों में राजबाड़ा निवासी छात्र कन्हैया कुमार, दीक्षित पांडेय, डोमसरनी निवासी रामरतन सिंह, पीयूष कुमार, अनुज कुमार, थाना रोड निवासी शिवम कुमार, जमुआ निवासी आकाश कुमार, बिहारोतरी निवासी आयुष कुमार, अमित कुमार, दीपक कुमार, गढ़ना गांव निवासी पीयूष कुमार, खांड़ीपर निवासी रौशन कुमार, डोमनागढ़ा गांव निवासी छात्र प्रीतम कुमार आदि शामिल हैं.

कहते हैं प्रधानाध्यापक

अष्टम वर्ग पास करने के बाद यूडाइस की सूची में नाम नहीं चढ़ने के कारण छात्रों को परेशानी हो रही है. जिसका निदान निकाल लिया जायेगा. तत्काल रजिस्टर की बजाय सादा कागज पर ऐसे छात्रों की हाजिरी ली जा रही है. सूची में नाम चढ़ने पर रजिस्टर में मेंटेन कर लिया जायेगा.

संजीव कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक, उच्च विद्यालय कटोरिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version