मैट्रिक व इंटर परीक्षा के केंद्र चयन में रखना है कई बिंदुओं पर ध्यान, गृह प्रखंड के समीप छात्रा देंगी परीक्षा
2024 के वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 20936 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए कुल 32628 संख्या थी.
बांका. मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परीक्षा केंद्र चयन समिति की समीक्षा बैठक मंगलवार को मिनी सभागार में डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में सबसे पहले 2024 में हुए मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों की कोडवार, विद्यालयवार आदि विवरणी की समीक्षा की गयी. और इसके बाद डीएम ने कहा कि 2024 में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में जिस परीक्षा केंद्र से विद्यालय को संबंद्ध किया गया था. उसकी पुनरावृति नहीं होगी. इस बार मैट्रिक व इंटर की परीक्षा का केंद्र निर्धारण जिला मुख्यालय स्तर के साथ-साथ अनुमंडल स्तर पर किया जाना है. इसमें छात्राओं का परीक्षा केंद्र गृह प्रखंड के बगल में करने का निर्देश दिया गया. कहा कि 2024 के मैट्रिक व इंटर परीक्षा में किस परीक्षा केंद्रों कदाचार रहा, और किस केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हुआ. इसकी सूची उपलब्ध करायें. कहा कि प्रत्येक बेंच पर दो परीक्षार्थी को बैठने की व्यवस्था किया जाना है. और प्रत्येक केंद्र पर सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक व वरीय शिक्षक ही केंद्राधीक्षक नियुक्त होंगे. वहीं बांका जिला एक अनुमंडल जिला रहने के कारण विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए केंद्रों का निर्धारण जिला मुख्यालय के विद्यालय, महाविद्यालय एवं आवश्यकता पड़ने पर जिला मुख्यालय के नजदीक के प्रखंडों के विद्यालयों व महाविद्यालयों में ही परीक्षा केंद्र निर्धारित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर डीईओ ने बताया कि 2024 के वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 20936 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए कुल 32628 संख्या थी. जबकि इस वार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या 23850 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के लिए परीक्षार्थियों की संख्या 35918 है. डीईओ ने कहा कि जिला में कुल 35 परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है. जिसमें 28 केंद्र पर चाहरदिवारी है. जबकि 7 केंद्र का आंशिक चाहरदिवारी है. और शेष सभी विद्यालय, महाविद्यालय में चाहरदिवारी है. निर्धारित केंद्र के प्राचार्य से प्राप्त सहमति के बाद ही परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है. डीएम ने सभी मामलों में संबंधित अधिकारियों को परीक्षा की संपूर्ण तैयारी का दिशा निर्देश दिया है. बैठक में डीईओ कुंदन कुमार, डीपीओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे. नीलाम पत्रवाद के निष्पादन में लायें तेजी बांका. डीएम ने नीलाम पत्रवाद की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को नीलाम पत्र के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है. कहा कि विभागीय अधिकारी नीलाम पत्रवाद में तेजी लायें, और ससमय इसका निष्पादन सुनिश्चित करें. इस मौके पर एडीएम, डीटीओ, एसडीओ, डीसीएलआर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है