बाल दिवस पर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री किया वितरण
बाल दिवस पर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री किया वितरण
बांका. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिंडी गांव में बाल दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें ग्रामीण बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. इसके साथ ही बच्चों को सामूहिक भोजन कराया गया. इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रवक्ता रीमा सिंह ने अपने संबोधन में बाल दिवस की महत्ता को रेखांकित करते हुए वक्ताओं ने बच्चों के अधिकार, शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य की बात कही. आगे कहा कि बाल दिवस हमें बच्चों के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है. बच्चों को शिक्षित और सशक्त बनाना ही हमारे समाज और देश का भविष्य उज्जवल बनाएगा. साथ ही इस तरह के आयोजन न केवल बच्चों के बीच उत्साह और प्रेरणा का संचार करते हैं, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देते हैं. कार्यक्रम में बिहार भाजपा महिला मोर्चा की प्रवक्ता के अलावे कोसी स्नातक क्षेत्र के एमएलसी डॉ. एन.के. यादव, बांका भाजपा जिला प्रभारी राजकुमार सिंह, निवर्तमान जिलाध्यक्ष विकास सिंह, संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है