Loading election data...

समय से पूर्व विद्यालय छोड़ने वाले शिक्षकों की सूची सौंपे: डीएम

टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों के वेतन पर रोक

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:07 PM
an image

शिक्षा विभाग के साथ डीएम ने की बैठक

बांका. समाहरणालय मिनी सभागार में मंगलवार को डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इस दौरान सबसे पहले शिक्षकों की उपस्थिति पर बल दिया गया. डीएम ने कहा कि एमआईएस प्रभारी अगली बैठक में विद्यालय निर्धारित समय के पूर्व छोड़ने वाले शिक्षकों का आंकड़ा प्रस्तुत करेंगे. वहीं अनामांकित भिक्षुक व घुम्मकड़ श्रेणी के बच्चों को चिन्हित करते हुए 5 सितंबर को नगर भवन बांका बुलाकर बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया गया. असैनिक निर्माण की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि जिन विद्यालयों का निविदा प्रकाशित हो गया है एवं अभी तक भूमि विवाद के कारण कार्य प्रारंभ नही हो पाया है. वैसे तीनों विद्यालयों के बदले अन्य भूमि प्राप्त विद्यालयों में अनुमति प्राप्त कर कार्य शुरू करने की बात कही गयी. बैठक के दौरान डीएम के द्वारा जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर असैनिक निर्माण होने वाले सभी प्रखंडों के 10-10 विद्यालयों का स्थलीय जंच के लिए कमेटी बनाया गया. जो 31 अगस्त तक जंच प्रतिवेदन जमा करेंगे. जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में संगीत प्रशिक्षण व स्मार्ट कक्षा नियमित रूप से संचालन का निर्देश दिया गया. नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय हॉस्टल में अध्ययनरत छात्रों को 5 सितंबर तक पोशाक वितरण कराने की बात कही. इसके अलावे 5 सितंबर को सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षक दिवस कार्यक्रम उत्सव के तौर पर मनाने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया गया. उधर आगामी 3 से 6 सितंबर तक आयोजित होने वाली जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए सभी विद्यालयों से 1-1 छात्र एवं प्रखंडों से कम से कम 100 छात्रों की सूची 30 अगस्त तक भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों के वेतन पर रोक

स्वास्थ्य विभाग विभाग के साथ डीएम ने की बैठक

बांका. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभागार में डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में सबसे पहले टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. जिसमें जिला संचारी रोग पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 10 पंचायत को टीबी मुक्त बनाने की सारी प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया है. जहां राज्य स्तरीय टीम के द्वारा निरीक्षण के बाद उक्त पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत घोषित कर दिया जायेगा. लेकिन मामले में जिला संचारी रोग पदाधिकारी के पास राज्य प्रतिनिधि का दूरभाष नंबर नहीं रखने एवं पंचायतवार टीबी मरीजों के जांच प्रतिवेदन नहीं बताये जाने पर डीएम ने असंतोष व्यक्त किया. और विभागीय कार्य में लापरवाही को लेकर सीएस को वेतन स्थगित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में टीबी मुक्त पंचायत के लिए जांच कार्य शुरू नहीं करने के क्रम में लापरवाही वरतने के आरोप में रेफरल अस्पताल कटोरिया सह बेलहर के वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला प्रावैधिकी अभय कुमार का मानदेय से एक सप्ताह की राशि कटौती करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि संचारी रोग पदाधिकारी नये चिन्हित टीबी मुक्त पंचायत अंतर्गत डोर टू डोर सर्वेक्षण के तहत 50-50 घर निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. और प्रत्येक दिन संध्या 4 बजे वीसी के माध्यम से सभी वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला प्रवैधिकी एवं वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक के साथ संस्थान अंतर्गत टीबी जांच की प्रतिवेदन की समीक्षा करेंगे. सीएस को भी मामले में चिन्हित टीबी मुक्त पंचायत के सत्यापन के लिए त्रिस्तरीय जांच कमिटी गठित करते हुए अविलंब प्रतिवेदन समर्पित का निर्देश दिया गया. जिससे राज्य स्तरीय टीम निरीक्षण कर सभी 10 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित कर सकें. डीएम ने कहा कि आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर टीबी मरीजों के लिए प्रखंड अंतर्गत निक्षय मित्र दिवस आयोजित करने व अधिक से अधिक निक्षय मित्र चिन्हित करने के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करें. आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों के इंट्री की समीक्षा में बांका, बेलहर, चांदन, कटोरिया एवं धोरैया कम पाया गया. जिस मामले में अविलंब शत प्रतिशत इंट्री का निर्देश दिया गया. मेडिको लीगल केस पोर्टल की समीक्षा में जिले के 79 चिकित्सा पदाधिकारियों को पंजीकृत करने की बात बतायी गयी. शेष चिकित्सा पदाधिकारी को जल्द ही पंजीकृत करने का निदेश दिया गया. वहीं मेडिको लीगल केस पोर्टल में सदर अस्पताल, बांका पोस्टमार्टम एवं जख्म प्रतिवेदन आनलाइन करने में राज्य में प्रथम स्थान पर होने की बात बतायी गयी. इसके अलावा संपूर्णता अभियान सूचकांकों एवं गतिविधियों सहित आशा चयन को लेकर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में सीएस अनिता कुमारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. योगेंद्र प्रसाद मंडल, संचारी रोग पदाधिकारी डा. सोहेल अंजूम, जिला लेखा प्रबंधक अमरेंद्र आर्य सहित अन्य मौजूद थे.

उत्पाद विभाग की छापेमारी में पांच तस्कर गिरफ्तार बांका. उत्पाद विभाग की छापेमारी अभियान में गत सोमवार को 12.750 लीटर विदेशी शराब के साथ बाराहाट के कमलेश पासवान व रोहतास के विंध्याचल सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 23.250 लीटर विदेशी शराब के साथ खगडिया के शंभु कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 1 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ मेहरपुर बांका के अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उधर बेलहर थाना के बुढ़वातरी से चंद्रशेखर खैरा को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version