19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोरैया प्रखंड कार्यालय के समीप सुधा होल डे मिल्क पार्लर का हुआ शुभारंभ

मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत शुक्रवार को धोरैया प्रखंड कार्यालय के समीप सुधा होल डे मिल्क पार्लर का शुभारंभ किया गया.

धोरैया. मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत शुक्रवार को धोरैया प्रखंड कार्यालय के समीप सुधा होल डे मिल्क पार्लर का शुभारंभ किया गया. इसका विधिवत शुभारंभ विक्रमशिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष अशोक यादव, जिला गव्य विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, धोरैया बीडीओ राजेश कुमार तथा बांका डेयरी प्रभारी दूधनाथ राम आदि द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. मौके पर जिला गव्य विकास पदाधिकारी ने कहा कि इस पार्लर पर 24 घंटे शुद्ध सुधा की सभी सामग्री उचित मुल्य पर उपलब्ध रहेगी. यहां विभागीय स्तर से सुधा का मिल्क पार्लर खुला है. इससे आम लोगों को सुधा का शुद्व प्रोडक्ट उपभोग करने को मिलेगा. आम लोगों को दूध से संबंधित समस्याओं का निदान होगा. उक्त केंद्र का निर्माण बिहार सरकार द्वारा सुधा होल डे मिल्क कांउटर निर्माण के लिए फंड उपलब्ध कराया गया था. कहा कि आम लोगों को शुद्ध दूध एवं दुग्ध जन्य पदार्थ के खुदरा तंत्र का विकास एवं रोजगार सृजन तथा उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खोला गया है. बीडीओ ने कहा कि यह धोरैया वासियों के लिए खुशखबरी है, इस क्षेत्र में सुधा मिल्क पार्लर खुल जाने से आम जनता को लाभ होगा और शुद्ध दूध की उपलब्धता हमेशा बनी रहेगी. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को ताजा दूध और दुग्ध उत्पादों की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करना है. वहीं संघ के अध्यक्ष ने कहा कि काउंटर पर सुधा का सभी प्रोडक्ट उपलब्ध रहेगा. आम लोगों को अब यहां दूध -दही लस्सी आइसक्रीम तथा सुधा का अन्य प्रोडक्ट आसानी से मिल जायेगा, लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. संचालक राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि आम लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध रहेंगे. इसके पूर्व आगंतुक अतिथियों का स्वागत संचालक द्वारा बुके देकर किया गया. मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, मुखिया प्रतिनिधि विपिन यादव, पंचायत समिति सदस्य अजीत गुप्ता, रिंकू पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें