सुधांशु हत्याकांड का मुख्य आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर
घटना के बाद मृतक के पिता विष्णुदेव सिंह ने मनोज सिंह उसके पुत्र दीपक कुमार और ससुर अशोक सिंह के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी
– मृतक के परिजनों में भय और दहशत का माहौल शंभुगंज. थाना क्षेत्र के नरौन गांव में पांच दिन पूर्व हुए सुधांशु हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी ससुर और दामाद की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के परिजनों में भय और दहशत का माहौल कायम है. विदित हो कि नरौन गांव में बकरी के द्वारा सब्जी का फसल खा लेने पर शिकायत करने गये विष्णुदेव सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार सिंह का गांव में ही घर जमाई बनकर रह रहे मनोज सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दिया था. इस घटना के बाद जब शोर पर ग्रामीण दौड़े तो आरोपी और उनका ससुर अशोक सिंह भागने में सफल हो गये थे. घटना के बाद मृतक के पिता विष्णुदेव सिंह ने मनोज सिंह उसके पुत्र दीपक कुमार और ससुर अशोक सिंह के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इतना ही नहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद मनोज सिंह और उसके ससुर अशोक सिंह के घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए हजारों की संपत्ति का नुकसान कर दिया था. जिसकी शिकायत पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी के द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बूझाकर शांत करते हुए कानून को अपने हाथ में न लेने की सख्त हिदायत दिया था. साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन मुख्य आरोपी मनोज सिंह एवं अशोक सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के परिजनों में भय और दहशत का माहौल है. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने बताया कि सुधांशु हत्याकांड मामले में फरार चल रहे मनोज सिंह और अशोक सिंह की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी जारी है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है