सुखनियां पेय जलापूर्ति योजना नए सिरे से होगी शुरू

नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों के लिये पेयजल आपूर्ति समस्याओं में सुधार लाने व क्षेत्र के लोगों को सुचारू रूप से सुखनियां पेयजल, जलापूर्ति योजना का लाभ पहुंचाने के लिये इस योजना को बेहतर तरीके से चलाने का कार्य किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 10:02 PM

बौंसी. नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों के लिये पेयजल आपूर्ति समस्याओं में सुधार लाने व क्षेत्र के लोगों को सुचारू रूप से सुखनियां पेयजल, जलापूर्ति योजना का लाभ पहुंचाने के लिये इस योजना को बेहतर तरीके से चलाने का कार्य किया जायेगा. मालूम हो कि सुखनियां पेयजल आपूर्ति के लिये वर्षो से पानी टंकी भी बनकर तैयार पड़ा है. काफी समय बीत जाने के बाद भी इससे स्थानीय लोगों को जलापूर्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसकी वजह से गर्मी के समय में बाजार क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर पानी की भीषण किल्लत भी हो जाती है. ऐसी स्थिति में सुखनियां पेयजल आपूर्ति की ठप पड़ी सेवा को दोबारा शुरू करने के लिये बुधवार को पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा सुखनियां पेयजल आपूर्ति योजना का स्थल निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान निर्देश भी दिये गये. विभाग के कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता रवि रंजन ने निरीक्षण के दौरान आ रही समस्याओं व तकनीकी परेशानियों को लेकर चर्चा की. कार्यपालक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में जीएलआर के संवेदक पंकज झा को टेंडर दिया गया था. कार्य में शिथिलता पाने के बाद उसे हटा दिया गया है. साथ ही उसके स्थान पर स्थानीय अनिल यादव को नए सिरे से कार्य करने के लिये सुखनियां पेयजल आपूर्ति का कार्य सौंपा गया है. बताया कि बहुत जल्द पेयजल की समस्या को पीएचईडी विभाग के द्वारा दूर कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version