कल सुबह 08:41 बजे सूर्य मकर राशि में करेगा प्रवेश, मनेगा संक्रांति त्यौहार.

कल सुबह 08:41 बजे सूर्य मकर राशि में करेगा प्रवेश

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:11 AM
an image

फोटो 12 बांका 61 सामान की खरीदारी करते लोग. बांका. मकर संक्रांति को लेकर जिलेभर में उत्साह का माहौल है. इस बार मंगलवार 14 जनवरी की सुबह 08 बजकर 41 मिनट में सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे. जिसके बाद क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा. इसके पूर्व रविवार को शहरी व ग्रामीण हाट बाजार में खरीदारी तेज रही. लोगों ने चुड़ा,गुड़, मुढ़ी, तिल, तिलकुट सहित पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी की. इसको लेकर बाजार में पूरे दिन भीड़ लगी. शास्त्र के अनुसार इस दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनिदेव से मिलने आते हैं. जो मकर राशि के स्वामी हैं. यह त्योहार पिता और पुत्र के बीच एक स्वस्थ रिश्ते का प्रतीक भी है. जबकि मकर संक्रांति भगवान विष्णु की असुरों पर विजय के प्रतीक के रूप में मनायी जाती है. मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी का है महत्व. मकर संक्रांति के पर्व को खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन खिचड़ी खाने का भी प्रावधान है. ऐसा माना जाता है कि खिचड़ी में चावल-दाल तील को एक साथ मिलाकर पकाया जाता है. जो पेट की परिक्रिया को ठीक करता है बहुत सुपाच्य भोजन होता है और स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version