बांका सांसद का कटोरिया बाजार में समर्थकों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
इंटर की पढाई के बाद छात्र-छात्राओं को डिग्री कॉलेज के अभाव में होने वाली परेशानियों से भी सांसद को अवगत कराया गया
-व्यवसायियों ने एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव व डिग्री कॉलेज की रखी मांग कटोरिया. बांका सांसद गिरिधारी यादव का रविवार को कटोरिया बाजार में स्थानीय व्यवसायियों व समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. सुईया रोड स्थित राजकुमार केशरी के आवास पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सांसद को बारी-बारी से माला पहनाने के बाद बुके भी भेंट किया. युवा नेता संतोष केशरी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने सांसद के समक्ष कई जनसमस्याएं भी रखी. जिसमें कटोरिया में लंबी दूरी के ट्रेन की भी मांग रखी गयी. स्थानीय व्यवसायियों ने बांका स्टेशन से पटना के लिए खुलने वाली इंटरसिटी को कटोरिया स्टेशन से खुलने की व्यवस्था करने एवं अगरतल्ला एक्सप्रेस का कटोरिया स्टेशन में भी ठहराव की मांग रखी. वहीं इंटर की पढाई के बाद छात्र-छात्राओं को डिग्री कॉलेज के अभाव में होने वाली परेशानियों से भी सांसद को अवगत कराया गया. सांसद ने स्थानीय लोगों से डिग्री कॉलेज के लिए कम से कम तीन एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा. साथ ही ट्रेन के ठहराव से संबंधित मांगों पर ठोस पहल करने का भी भरोसा दिया. इस मौके पर राजकुमार केशरी, संतोष केशरी, दिनेश कुमार यादव, पंकज गुप्ता, गुड्डु केशरी, राजीव केशरी, मनमोहन पोद्दार, प्रमोद चौधरी, कमल यादव, नंदकिशोर दास, निरंजन ठाकुर, विजय पोद्दार, परमानंद केशरी, संजय केशरी, श्रीनिवास यादव, अरूण शर्मा आदि मौजूद थे. -डेढ माह पूर्व लापता पुत्री की बरामदगी को लेकर दंपति ने सांसद से लगायी गुहार कटोरिया बाजार के पासी टोला से करीब डेढ माह पूर्व लापता नाबालिग पुत्री जूली कुमारी की सकुशल बरामदगी को लेकर पीड़ित दंपति ने बांका सांसद गिरिधारी यादव से गुहार लगायी है. रविवार को कटोरिया में सांसद से मुलाकात कर पासी टोला निवासी लालमोहन चौधरी व उसकी पत्नी ने अपनी समस्या रखी. पीड़ित दंपति ने बताया कि गत 15 अक्टूबर को उसकी पुत्री घर से शौच जाने की बात कहकर घर से निकली थी, जो आज तक वापस नहीं लौटी है. इस मामले में कटोरिया थाना में रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी है. लेकिन लापता पुत्री के संबंध में अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है