शभुगंज.निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की सात सदस्यीय टीम ने बुधवार को शंभुगंज थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के सरकारी आवास व कार्यालय में करीब सात घंटे छापेमारी की. पटना निगरानी विभाग के डीएसपी अरुणोदय पाण्डेय ने बताया है कि थानाध्यक्ष के आवास से टीम को 50 हजार नकद, 8 ग्राम सोने की चेन, विभिन्न बैंकों के 5 पासबुक, जमीन के दस्तावेज सहित अन्य निवेश के कागजात मिले हैं. इन्हें जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया है कि थानाध्यक्ष पर पटना के निगरानी थाना में गत 8 जुलाई को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामले के सत्यापन के बाद 9 जुलाई को विशेष निगरानी न्यायालय कोर्ट भागलपुर द्वारा थानाध्यक्ष के विरुद्ध सर्च वारंट जारी किया गया. इसके बाद निगरानी टीम ने छापेमारी कर नकद सहित अन्य सामान जब्त किये. हालांकि उनके सरकारी आवास से कोई कागजात प्राप्त नहीं हुआ है. डीएसपी ने बताया है कि थानाध्यक्ष के पैतृक आवास बेगूसराय स्थित दिग्घी वार्ड नंबर 11 में भी निगरानी की छापेमारी हुई है. वहां से करीब 69 लाख रुपये नगद सहित अन्य कागजात जब्त किये गये हैं. छापेमारी टीम जब्त सामान को अपने साथ लेकर जा रही है. उन्होंने कहा कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में अनुसंधान कर न्यायालय में चार्ज शीट दायर की जायेगी. उसके बाद न्यायालय का जो भी आदेश होगा, उसका पालन किया जायेगा. डीएसपी ने बताया है कि थानाध्यक्ष पर लगाये गये आरोप साबित हुए हैं. फिलवक्त शंभुगंज थानाध्यक्ष के रूप में प्रशिक्षु डीएसपी सिया भारती कार्यरत हैं.
छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार जयसवाल, योगेंद्र कुमार, अनिल कुमार, एएसआइ रणधीर कुमार, एएसआइ धनंजय कुमार राय समेत सात सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है