Loading election data...

विशेष भू-सर्वे: 55 गांव में सर्वे पूरा, किया गया अंतिम प्रकाशन

पांच अंचल कटोरिया, बेलहर, चांदन, फुल्लीडुमर व बाराहाट में प्रथम चरण में सर्वे का कार्य करीब तीन-चार साल पूर्व शुरु किया गया था

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 7:15 PM

कुछ माह के अंदर सभी करीब 170 राजस्व ग्राम का पूरा हो जायेगा सर्वे

प्रतिनिधि, बांका: प्रथम चरण में शुरु हुए विशेष भूमि सर्वे का काम अभी प्रक्रियाधीन है. लेकिन, इस बीच अच्छी खबर है कि करीब 55 गांव में सर्वे का कार्य पूर्ण करते हुए इसका अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. ज्ञात हो कि पांच अंचल कटोरिया, बेलहर, चांदन, फुल्लीडुमर व बाराहाट में प्रथम चरण में सर्वे का कार्य करीब तीन-चार साल पूर्व शुरु किया गया था. बीच के दिनों में कोरोना काल व कर्मियों की कमी की वजह से सर्वे के कार्य में व्यवधान पड़ गया था. परंतु, अब तेजी से इसे पूरा करने का प्रयास शुरु किया गया है. विभागीय जानकारी के मुताबिक, पांच अंचल में 308 राजस्व ग्राम है. इसमें से 18 गांव के करीब 643 टोला को पहले फेज में लिया गया है. अबतक करीब 290 में से 270 गांव में सर्वे का कार्य विभिन्न चरण में प्रगतिशील है. करीब 170 गांव, जिसमें 2500 के आसपास खसरा है. उनका सर्वे का कार्य तेजी से जारी है. इसमें से करीब 55 गांव का सर्वे पूरा करते हुए इसका अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. जबकि, 115 और गांव अंतिम प्रकाश के दौर में है. इन गांव के सर्वे का भी अंतिम प्रकाशन हाल के दिनों में किया जा सकता है. अंतिम प्रकाशन के साथ-साथ दावा आपत्ति का भी निस्तारण किया जा रहा है. लगान और खाता का निर्धारण भी जारी है. जैसे ही दावा आपत्ति का निस्तारण समाप्त हो जायेगा वैसे ही गजट प्रकाशित कर दिया जायेगा. वहीं दूसरी ओ 30 और गांव हैं जहां प्रारुप प्रकाशन कर दिया गया है, यहां भी अंतिम प्रकाशन की प्रक्रिया जल्द शुरु कर दी जायेगी.

20 गांव का नहीं मिल रहा नक्शा और खतियान

प्रथम चरण में प्रारंभ हुए सर्वे में कागजातों की कमी भी सामने आ रही रही है. बताया जा रहा है कि 20 ऐसे गांव है, जिसका नक्शा और खतियान नहीं मिल रहा है. इस वजह से यहां सर्वे कार्य में पेंच फंस गया है. नक्शा और खतियान की वजह से एक तरह से सर्वे रुका पड़ा है. नक्शा और खतियान के लिए आवश्यक पहल की जा रही है. जबकि, इन पांच अंचल के सभी 308 राजस्व ग्राम में भी सर्वे कार्य को तेजी से पूर्ण करने की भी पहल तेज कर दी गयी है. अमीनों का नये सिरे से माॅनिटरिंग किया जा रहा है.

—————-

कहते हैें अधिकारी

प्रथम चरण में जिला अंतर्गत पांच ब्लाॅक में सर्वे का कार्य प्रारंभ हुआ था. यहां करीब-करीब 55 से अधिक गांव का सर्वे पूरा करते हुए अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. जबकि, 100 से अधिक गांव भी अंतिम प्रकाश की दौर में है. सभी पांच ब्लाॅक में भी सर्वे कार्य जल्द पूर्ण करने की कोशिश जारी है. जिन गांव का नक्शा और खतियान अप्राप्त है, इस संदर्भ में आवश्यक पहल की जा रही है. रैयतों से अपील होगी कि सर्वे कार्य में पूर्ण सहयोग करें. सर्वे के बाद रैयतों को जमीन की झंझट और अन्य जमीन व कागजात से संबंधित समस्याएं दूर होगी. उनका ऑनलाइन डाटाबेस बनेगा.

अरविंद कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version